गढ़वाल: पेट्रोल पंप में गुलदार, बगल में ही सोया आदमी...देखिए रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो
गुलदार के हमले की खबरों के बीच उत्तराखंड के पौड़ी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी सांसें हलक में अटक जाएंगी...देखिए वीडियो
May 10 2020 2:29PM, Writer:कोमल नेगी
लॉकडाउन के दौरान पसरे सन्नाटे के बीच गुलदार इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। गुलदार के हमले की खबरों के बीच उत्तराखंड के पौड़ी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी सांसें हलक में अटक जाएंगी। वीडियो कोटद्वार के पास स्थित दुगड्डा ब्लॉक का है। जहां रात के अंधेरे में एक गुलदार पेट्रोल पंप में घूमता नजर आया। इसी जगह एक आदमी सो रहा था, सोचिए अगर गुलदार ने इस आदमी पर हमला कर दिया होता, तो क्या होता। सोचकर ही डर लगा ना। जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। घर से बाहर निकलने तक से डरने लगे हैं। ये वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है, जिसे देखकर यकीनन आप भी डर से सहम गए होंगे। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पेट्रोल पंप के पास एक आदमी सो रहा है, और गुलदार उसके आस-पास घूम रहा है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - पहाड़ के बौंगाड़ गांव में सनसनी..चैंबर में मिले गुलदार के 3 शावक..घर से नहीं निकल रहे लोग
भगवान का शुक्र है कि गुलदार ने आदमी पर हमला नहीं किया। ना जाने किस चमत्कार ने पेट्रोल पंप में सो रहे आदमी की जान बचा ली। हम तो इसे चमत्कार ही कहेंगे। इन दिनों पहाड़ के पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक, हर जगह से गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। लॉकडाउन के चलते गुलदार-भालू इंसानी बस्तियों में दाखिल होकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। मई की शुरुआत में रुद्रप्रयाग जिले से गुलदार के हमले की खबर आई थी। यहां अगस्त्यमुनि विकासखंड के बावई-क्यार्क गांव में गुलदार ने एक 45 वर्षीय किसान पर हमला कर दिया था। किसान की जान बड़ी मुश्किल से बची थी। इसके बाद काशीपुर, पिथौरागढ़ में भी इसी तरह की घटनाएं हुई। अब दुगड्डा से डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से लोग दहशत में हैं। लोग वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। अब आप घटना का वीडियो देखिए...