पहाड़ में बस स्टैंड मिली बुजुर्ग महिला की लाश, झोले में मिले बिस्किट के दो पैकेट
अल्मोड़ा के (Almora News) सैकुड़ा तिराहे के पास लोगों ने एक महिला को सड़क पर बेसुध पड़े देखा, लोग मदद के लिए पास पहुंचे तो देखा कि महिला की सांसे थम चुकी थी, घबराये लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी...आगे पढ़िए पूरी खबर
May 13 2020 10:49AM, Writer:कोमल नेगी
एक दुखद खबर अल्मोड़ा (Almora news) से आ रही है, जहां एक बुजुर्ग महिला ने राह चलते दम तोड़ दिया। जब तक लोग मदद के लिए महिला के पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना सुबह 9 बजे की है। सैकुड़ा तिराहे के पास लोगों ने एक महिला को सड़क पर बेसुध पड़े देखा। देखते ही देखते ये खबर पूरे इलाके में फैल गई। लोगों ने करीब जाकर देखा तो पाया कि महिला की सांस नहीं चल रही। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मरने वाली महिला की उम्र करीब 55 से 60 साल के बीच बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक महिला सैकुड़ा बैंड से एक मोड़ आगे फालसीमा की तरफ एक दुकान के पास थकान मिटाने के लिए बैठी थी। इसी दौरान महिला की मौत हो गई। लोगों ने ये भी बताया कि बुजुर्ग महिला NTD की तरफ जाने वाली गाड़ियों को रुकने का इशारा कर रही थी। बुरी तरह थकने के बाद महिला थकान मिटाने के लिए सड़क किनारे बने एक स्टैंड पर बैठ गई, और वहीं उसकी मौत हो गई। Almora Police को लाश के पास से एक झोला भी मिला। जिसमें साड़ियां और बिस्कुट के दो पैकेट रखे हुए थे। माना जा रहा है कि महिला किसी रिश्तेदार के घर जा रही होगी, इसी दौरान ज्यादा थकान की वजह से उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद उत्तरकाशी का ये गांव सील, पूरा इलाका कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित