image: Rudraprayag people faith on IAS Mangesh ghildiyal

DM मंगेश पर रुद्रप्रयाग जिले को पूरा भरोसा..600 होटल मालिकों ने सौंपी चाबी..जानिए क्यों

रुद्रप्रयाग जिले के 600 से ज्यादा होटल मालिकों ने अपने होटलों की चाबियां प्रशासन को दे दी हैं, ताकि इनका इस्तेमाल क्वारेंटीन सेंटर के तौर पर किया जा सके। इसके लिए होटल मालिक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लेंगे...पढ़िए पूरी खबर
May 14 2020 4:07PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला...बाबा केदार की धरती। कोरोना को हराने के लिए इस जिले के होटल मालिकों ने जो किया, वो जानकर आप भी इन्हें सैल्यूट करेंगे। जिले के 600 से ज्यादा होटल मालिकों ने प्रशासन की मदद के लिए अपने होटलों के दरवाजे खोल दिए। इन होटलों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारेंटीन किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल कोरोना से निपटने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। चाहे गरीबों तक मदद पहुंचाना हो या फिर लोगों को जागरूक करना, डीएम मंगेश घिल्डियाल हर मोर्चे पर सफल रहे। उनकी मेहनत के अच्छे नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिला अब तक कोरोना से अछूता रहा है। डीएम से प्रेरणा लेकर यहां के होटल मालिक भी प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिलों में बढ़ी टेंशन, 5 दिन में 12 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहें
एक खबर के मुताबिक जिले के छह सौ से ज्यादा होटल मालिकों ने अपने होटल की चाबियां प्रशासन को दे दीं हैं, ताकि बाहर से आये लोगों को यहां ठहराया जा सके। सबसे बड़ी बात ये है कि सभी होटल लोगों को रहने के लिए निशुल्क दिए गए हैं, इसका कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा। उत्तराखंड में इन दिनों बाहरी राज्यों ले लोग लौट रहे हैं। जो लोग दूरस्थ क्षेत्रों के रहने वाले हैं, उन्हें रात के वक्त यहां ठहराया जा रहा है। सभी होटल व्यवसायियों ने प्रशासन को अपने होटल 14 दिन के लिए फ्री में दिए हैं। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने भी होटल मालिकों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि होटल व्यवसायियों की तरफ से प्रशासन को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है। हम कोरोना पर निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे। लोगों की सहभागिता और समझदारी के चलते पहाड़ का रुद्रप्रयाग जिला कोरोना से जंग में सबसे आगे खड़ा नजर आ रहा है। ये जिला उत्तराखंड के दूसरे जिलों के लिए मिसाल बन गया है। लोग भी यहां के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के काम को सराह रहे हैं, उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home