उत्तराखंड लॉकडाउन-4 से जुड़ी बड़ी खबर..ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन, रेड जोन की लिस्ट जारी
उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है।उत्तराखंड में कोरोनावायरस के हिसाब से जोन तय कर लिए गए हैं।
May 18 2020 5:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के हिसाब से जोन तय कर लिए गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस का एक भी रेड जोन नहीं है, लेकिन इस न्यूज के हिसाब के चिंताजनक बात ये है कि ग्रीन जोन के कुछ जिले ऑरेंज जोन में चले गए हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि उत्तराखंड में किस जिले को ऑरेंज कैटेगरी में रखा गया है और कितने जिलों को ग्रीन जोन कैटेगरी में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है।
इसके अलावा अल्मोड़ा, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, देहरादून और उत्तरकाशी को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है
कुल मिलाकर उत्तराखंड में अब ग्रीन जोन घटकर 8 हो गए हैं।
उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिले अब ऑरेंज कैटेगरी में रखे गए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा को भी ऑरेंज जॉन कैटेगरी में रखा गया है।
जबकि रेड जोन कैटेगरी का जिला हरिद्वार अब ग्रीन जोन में रखा गया है तो कि हरिद्वार जिले में अब कोरोनावायरस संक्रमण का एक भी केस नहीं है। हरिद्वार जिले में सभी के सभी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं।