उत्तराखंड: बेंगलुरु में फंसे प्रवासियों को घर लाएगी दो ट्रेन, तैयारियां पूरी
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए उत्तराखंड सरकार सारथी बन हर संभव मदद कर रही है। मंगलवार और बुधवार को बंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी, आगे जानिए पूरी डिटेल
May 18 2020 8:25PM, Writer:कोमल नेगी
पिछले दिनों लॉकडाउन लागू होने के बाद घर लौटने वाले प्रवासियों की कई मार्मिक तस्वीरें सामने आईं थीं। कई प्रवासी दूसरे राज्यों से पैदल ही पहाड़ के लिए चल पड़े थे तो कई ट्रकों में मवेशियों की तरह लदकर राज्य लौटने को मजबूर हुए। दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए उत्तराखंड सरकार सारथी बन हर संभव मदद कर रही है। रेलवे की मदद से उत्तराखंड के श्रमिकों के लिए 9 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक और अच्छी खबर दी। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि अब बंगलुरु में फंसे प्रवासी भी उत्तराखंड लौट सकेंगे। मंगलवार से उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए बंगलुरु से स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी। चलिए आपको ट्रेन का पूरा शेड्यूल भी बताते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस के बीच बदरीनाथ से मिला शुभ संकेत, कई वर्षों बाद दिखा ये नज़ारा..देखिए
पहली ट्रेन 19 मई को लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बंगलुरु से शाम 4 बजे चल कर 21 मई की सुबह 6 बजे लालकुआं पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन हरिद्वार के लिए 20 मई को प्रस्थान करेगी। सीएम ने अपने ट्वीट में केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया। साथ ही प्रवासियों से कहा कि हमारी सरकार सभी को घर ला रही है, आप सभी धैर्य बनाए रखें। आपको बता दें कि राज्य सरकार अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। गोवा, पुणे, जयपुर, सूरत, हैदराबाद और अहमदाबाद से 9 स्पेशल ट्रेन सेवाओं के जरिए प्रवासियों को उत्तराखंड लाया गया। अब बंगलुरु से दो स्पेशल ट्रेन सेवाओं के जरिए वहां फंसे प्रवासियों को उत्तराखंड वापस लाया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रवासियों को वापस लाने के लिए एक लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। जिसके बाद से अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोग घर वापसी के लिए आवेदन कर चुके हैं।