image: Roorkee son beat his father for drugs

उड़ता उत्तराखंड..नशेड़ी बेटा अपने ही पिता के पीछे छुरा लेकर दौड़ पड़ा..पूरे गांव में दौड़ाया

गांव में एक पुत्र अपने पिता के साथ हुए विवाद के दौरान अपना आपा खो बैठा और अपने पिता के पीछे छुरा लेकर दौड़ पड़ा। जानिए पुत्र ने ऐसा हिंसात्मक व्यवहार आखिर क्यों किया-
May 18 2020 8:51PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रुड़की से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। रुड़की के डंढेरा गांव में एक पुत्र ने अपने पिता से हुए विवाद के बाद उनके ऊपर जानलेवा हमले का प्रयास किया। एक खबर के मुताबिक पिता ने केवल शराब पीने के लिए मना किया था जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए युवक ने छुरा उठाया और पिता को मारने दौड़ पड़ा। काफी देर तक वह पिता के पीछे छुरा लेकर दौड़ता रहा, और उसके पिता अपने पुत्र से अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे। इस घटना की कल्पना करना भी मुश्किल है। जो पुत्र बुढ़ापे में पिता का सहारा बनते है वही पुत्र अब पिता की जान के दुश्मन बने बैठे हैं। वाकई कलयुग के जमाने में बच्चों के भीतर से बची-खुची संवेदना भी भी खत्म होती दिखाई दे रही है। पिता बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते, उसके बाद भी बच्चों के द्वारा ऐसा रवैया निंदनीय है। रुड़की के डंढेरा गांव में भी एक पिता से विवाद होने के बाद एक बेटा उनकी जान का दुश्मन बन बैठा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखँड में दर्दनाक हादसा..पेड़ से टकराई बेकाबू स्कूटी, स्कूटी सवार युवक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के डंढेरा गांव के निवासी एक ग्रामीण का बेटा बीते कुछ दिनों से नशे का आदि हो चुका था। नशे की गिरफ्त में हो चुके बेटे को उसके पिता द्वारा कई बार नशा करने से रोका गया। पिता की बात सुनने के बजाय वह आए दिन पिता के साथ अभद्र व्यवहार करता था और उनकी नाक में दम करके रखता था। बीते शनिवार को युवक ने नशे में धुत्त होकर घर में जम कर हंगामा करा। पुत्रमोह में फंसे पिता ने अपने बेटे को समझाना चाहा मगर वो कलयुगी बेटा पिता के साथ गालीगलौज करने लगा। पिता ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने सपने में भी यह नहीं सोचा था कि बेटा उनके साथ ऐसा करेगा। पिता के साथ हुए झगड़े में गुस्से से तिलमिलाए बेटे ने आव न देखा ताव और छुरा उठा कर पिता को मारने दौड़ पड़ा। अपने बेटे के हाथ में छुरा देख कर पिता के होश उड़ गए। अपने सामने मौत आती हुए देख कर पिता जान बचाने को भागे। गुस्से में आग बबूला बेटे ने काफी देर तक हाथ में छुरा पकड़े पिता का पीछा किया। पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस थाने पहुंचे। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home