गढ़वाल: 27 लोगों के साथ बस में आया युवक कोरोना पॉजिटिव..सभी की तलाश शुरू
पौड़ी में हरियाणा से लौटे एक और युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 17 मई को गुरुग्राम से लौटे युवक की तबीयत बिगड़ गई थी, तब से वो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है...आगे पढ़िए पूरी खबर
May 19 2020 9:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हर दिन बुरी खबरें मिल रही हैं। यहां अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवार को कोरोना का एक और मरीज बढ़ गया। यहां हरियाणा से कोटद्वार पहुंचे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक 13 मई को हरिद्वार से बस मे सवार होकर कोटद्वार आया था। कोरोना संक्रमित युवक पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक नैनीडांडा का रहने वाला युवक हरियाणा के गुरुग्राम में रह रहा था। 10 मई को युवक गुरुग्राम से हल्द्वानी गया। वहां से 11 मई की रात हल्द्वानी से हरिद्वार पहुंचा। 13 मई को युवक हरिद्वार से बस में सवार होकर कोटद्वार आया था। उस दौरान बस में 27 लोग सवार थे। 13 मई को कोटद्वार प्रशासन ने युवक को 21 दूसरे यात्रियों के साथ बस से नैनीडांडा ब्लॉक भेजा था। जहां युवक को प्राथमिक विद्यालय किनगोड़ीखाल नैनीडांडा में क्वारेंटीन किया गया था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..एक ही परिवार के 3 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव
17 मई को अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई। तब उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में ही आइसोलेट कर लिया गया था। अब इस 26 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ये युवक कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में आया था। बहरहाल युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले पौड़ी जिले में 25 साल के युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये युवक बीरोंखाल का रहने वाला है, वो गुरुग्राम से वापस लौटा था। उसे इलाज के लिए कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।