image: Coronavirus positive first case in tehri garhwal on 19 may

BREAKING: टिहरी गढ़वाल में पहुंचा कोरोनावायरस... 25 साल का युवक पॉजिटिव

25 साल का युवक हाल ही में गुड़गांव से लौटा था। वह युवक कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है।
May 19 2020 10:23PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड से इस वक्त की एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। टिहरी गढ़वाल में भी कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक में कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस संक्रमित युवक गुड़गांव से आया था। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 112 हो गई है। खास तौर पर पहाड़ों में इसका खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले नैनीताल जिले में 11 साल के बच्चे समेत कुल 5 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। इनमें 31 साल की एक महिला, 21 साल की एक युवती, 19 साल का एक युवक, और 50 साल की एक महिला शामिल है। अब पौड़ी गढ़वाल जिले की बात करें तो वहां 25 साल का एक युवक कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया। बताया जा रहा है कि वह गुरुग्राम से हाल ही में वापस लौटा था। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में 46 साल का एक शख्स कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया। बताया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र से लौटा था। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 111 हो गए थे। अब टिहरी गढ़वाल के इस नए मामले के साथ उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 112 हो गयी है। आगे आपको हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े दिखा रहे हैं। आगे देखें

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 112 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home