image: Rishikesh women banker coronavirus positive

BREAKING: ऋषिकेश में महिला बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ पूरा बैंक

इस मामले में प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल बैंक को सील कर दिया गया है
May 23 2020 6:16PM, Writer:Komal negi

ऋषिकेश में 13 मई को दिल्ली से लौटी महिला बैंक कर्मी को क्वारंटाइन न करने के मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। एक खबर के मुताबिक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद हीरालाल मार्ग स्थित यूको बैंक को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए सील कर दिया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। बीते शुक्रवार को ऋषिकेश में कोरोना के दो मामले सामने आये थे। जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस और मेडिकल टीम की सहायता से कोरोना संक्रमित पाये गए दोनों लोगों के निवास स्थान को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है।इस बीच ऋषिकेश प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आयी है. बीते 13 मई को बैराज कॉलोनी में रहने वाली महिला बैंक कर्मी दिल्ली से ऋषिकेश लौटी थी. रेड जोन से ऋषिकेश लौटने के बाद भी महिला को क्वारंटाइन नहीं किया गया. वहीं, बीते शुक्रवार को महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यूको बैंक को 14 दिनों के लिए सील कर दिया है। प्रशासन ने बैंक के बाहर 5 जून तक होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया है. इस बीच सभी बैंककर्मियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा. वहीं, महिला बैंक कर्मी के दिल्ली से लौटने के बावजूद होम क्वारंटाइन न करने को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home