चमोली जिले में हड़कंप..कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी, बहन और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव
इसके साथ ही चमोली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण खतरनाक हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी बहन और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
May 24 2020 10:09AM, Writer:चमोली से जितेन्द्र
चमोली जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। चमोली जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच चमोली में तीन लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आप इस बात को तो जानते ही होंगे कि इससे पहले चमोली के गैरसैंण में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। अब खबर है कि युवक के परिवार में ही तीन और लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। युवक की बहन पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आपको बता हैं कि युवक दिल्ली से लौटा था और उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थई। अब उसके परिवार के तीन लोगों की भी ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , इसके साथ ही चमोली जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या कुल 7 हो गयी है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल: 1 दिन में कोरोना के 55 केस मिले..सभी एक ट्रेन से आए थे