अभी अभी- उत्तराखंड में 4 नए मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव, 248 पहुंचा आंकड़ा
इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का डर फैलता जा रहा है। फिलहाल सावधान ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
May 24 2020 10:27AM, Writer:rajya sameeksha desk
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 248 पहुंच चुकी है। देहरादून में 1 जबकि चमोली जिले में 3 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून में निरंजनपुर मंडी के एक आढ़ती के परिवार में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा चमोली जिले में 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। चमोली जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच चमोली में तीन लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आप इस बात को तो जानते ही होंगे कि इससे पहले चमोली के गैरसैंण में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। अब खबर है कि युवक के परिवार में ही तीन और लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। युवक की बहन पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आपको बता हैं कि युवक दिल्ली से लौटा था और उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थई। अब उसके परिवार के तीन लोगों की भी ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , इसके साथ ही चमोली जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या कुल 7 हो गयी है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल: 1 दिन में कोरोना के 55 केस मिले..सभी एक ट्रेन से आए थे