उत्तराखंड: एक झटके में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव..यहां 1 हफ्ते तक रहेंगे कर्फ्यू जैसे हालात
29 मई से बाजार तो बंद रहेगा ही, टैक्सी भी नहीं चलेंगी। व्यापारियों के समर्थन में टैक्सी यूनियन ने वाहनों का संचालन बंद रखने का फैसला लिया है। गंगोलीहाट (Gangolihat Coronavirus) बाजार पूरे एक हफ्ते तक बंद रहेगा...
May 28 2020 3:35PM, Writer:कोमल नेगी
दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों के साथ कोरोना वायरस भी पहाड़ पहुंच गया है। पहाड़ी जिलों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। कई जगह बाजारों को बंद करने और पूर्ण लॉकडाउन की नौबत आ गई है। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में भी 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यापार संघ ने संपूर्ण बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। 29 मई से गंगोलीहाट बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। यहां रहने वाले एक और बात ध्यान में रखें। 29 मई से बाजार तो बंद रहेगा ही, टैक्सी भी नहीं चलेंगी। व्यापारियों के समर्थन में टैक्सी यूनियन ने वाहनों का संचालन बंद रखने का फैसला लिया है। गंगोलीहाट बाजार पूरे एक हफ्ते तक बंद रहेगा। इस संबंध में व्यापारियों ने एसडीएम को एक पत्र भी भेजा है। पत्र में व्यापारियों ने लिखा की गंगोलीहाट तहसील में लगातार 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोग डरे हुए हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में 10 नए मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव..493 पहुंचा आंकड़ा
व्यापारियों ने लिखा कि कोरोना के ऐसा हालात में अगर बाजार खुले तो संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए नगर व्यापार मंडल ने शुक्रवार से अगले एक हफ्ते तक संपूर्ण बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला सभी व्यापारियों और क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। व्यापार संघ ने ये भी कहा कि जो व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए, उसके खिलाफ पांच हजार का अर्थदंड और उचित कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि बेरीनाग के गंगोलीहाट इलाके में 12 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग अलग-अलग क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे थे। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी मरीजों को बेस हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।