रुद्रप्रयाग में दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ गांव..उत्तराखंड में टोटल 494
बताया जा रहा है कि यहां एक दुकानदार में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus in uttarakhand) की पुष्टि हो गई है। सीएमओ रुद्रप्रयाग का कहना है कि कोर्णाक संक्रमित व्यक्ति अपने गांव भी गया था
May 28 2020 4:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक दुकानदार में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो गई है। सीएमओ रुद्रप्रयाग का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति अपने गांव भी गया था। इसलिए जखोली ब्लॉक स्थित उसके गांव को भी सील किया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार के लिवर में दिक्कत थी जिस वजह से उसे देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसका कोरोनावायरस टेस्ट किया गया और वह कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया स्टाफ बताया गया है कि व्यक्ति कुछ वक्त पहले देहरादून गया था और फिर वहां से अपने गांव लौटा था उस दौरान उसके संपर्क में कई लोग आए थे। फिलहाल उसकी पूरी ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में कोरोनावायरस व्यक्तियों की संख्या 4 हो गई है सबसे खास बात यह है कि इस बार किसी प्रवासी नहीं बल्कि स्थानीय व्यक्ति में ही कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है। फिलहाल दुकानदार को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ का कहना है सील कर दिया गया है और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश जारी है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: एक झटके में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव..यहां 1 हफ्ते तक रहेंगे कर्फ्यू जैसे हालात
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 494 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 138
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 20
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10