image: Government offices will open in Uttarakhand from June 1

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला..1 जून से खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस..जानिए खास बातें

सरकार ने 1 जून से उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने का फैसला लिया है। उत्तराखंड शासन के प्रभारी सचिव पंकज पांडेय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है।
May 29 2020 7:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने 1 जून से उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने का फैसला लिया है। उत्तराखंड शासन के प्रभारी सचिव पंकज पांडेय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक 1 जून से उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोला जाएगा। सचिवालय और विधानसभा में पहले की तरह सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस खुलेंगे। दोनों जगह सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक ऑफिस खुले रहेंगे। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ऑफिसों में समूह क और ख के अधिकारीगण शत-प्रतिशत रूप से अपनी उपस्थिति देंगे। इसके अलावा समूह ग एवं समूह घ की उपस्थिति 50 फ़ीसदी रहेगी।

1 जून से खुलेंगे ऑफिस

Government offices will open in Uttarakhand from June 1
1 /

शासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को ये आदेश जारी किया गया है। आप भी पढ़िए

कल से खुलेंगी दुकानें

Government offices will open in Uttarakhand from June 1
2 /

इसके अलावा उत्तराखंड में कल से दुकानें भी सुबह 7:00 से शाम के 7:00 बजे तक खुली रहेंगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home