उत्तराखंड से दुखद खबर..एक ही परिवार में मां, पिता और बेटा कोरोना वायरस पॉजिटिव
आज एम्स ऋषिकेश में 45 साल के एक पुरुष की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
May 29 2020 7:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक ही परिवार में पिता पत्नी और बेटा कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। जी हां यह मामला बैराज कॉलोनी ऋषिकेश का बताया जा रहा है। दरअसल आज एम्स ऋषिकेश में 45 साल के एक पुरुष की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह व्यक्ति 27 मई से सीमा डेंटल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन था। आज उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले उनकी पत्नी भी कोविड-19 संक्रमित पाई गई थी। इसके अलावा उनका 15 साल का बेटा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। पिता, मां और बेटे को सीमा डेंटल कॉलेज में है क्वॉरेंटाइन किया गया था। आपको यहां ये भी बता दें कि ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कुल मिलाकर कहें तो अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण और भी ज्यादा खतरनाक हो रहा है। खासतौर पर शुक्रवार की बात करें तो एक ही दिन में 100 से ज्यादा मामले कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आए। माना जा रहा है कि अब उत्तराखंड के कई जिले फिर से रेड जोन घोषित हो सकते हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला..1 जून से खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस..जानिए खास बातें
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 605 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 39
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 147
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 142
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 21
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 05
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 70
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 61
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13