Uttarakhand Coronavirus Update 29 may 8 PM
1
/
(Uttarakhand Coronavirus Update 29 may 8 PM) स्वास्थ्य विभाग की जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 2:00 बजे के बाद के आंकड़े बताए गए हैं। आपको बता दें कि 8:00 बजे की इस ताजा रिपोर्ट में अब तक उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 114 नए मामले सामने आए हैं। आगे पढ़िए आज पॉजिटिव पाए गए मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री..
Uttarakhand District wise COVID-19 Positive Cases 29 may 8 PM
2
/
(Uttarakhand District wise COVID-19 Positive Cases 29 may 8 PM) देहरादून से 17, पौड़ी से तीन, उत्तरकाशी से चार, हरिद्वार से एक, अल्मोड़ा से 6, नैनीताल से 82 और उधम सिंह नगर से एक मामला सामने आया है। नैनीताल से जो 82 मामले सामने आए हैं इनमें से 80 मामले ऐसे हैं जो नई दिल्ली से ट्रेन के जरिए से हल्द्वानी आए थे।