image: Dehradun may become coronavirus red zone

खतरा: देहरादून में कोरोना के 23 हॉट स्पॉट..रेड जोन में शामिल हो सकता है पूरा जिला

देहरादून में 23 जगह ऐसी हैं..जो कि कंटेनमेंट जोन यानी हॉटस्पॉट बन चुकी है। ये जिला जल्द ही रेड जोन (Coronavirus Red Zone Dehradun) घोषित किया जा सकता है
Jun 6 2020 1:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के देहरादून जिले की बात करें तो यहां कोरोनावायरस संक्रमण बुरे तरीके से फैल रहा है। इस वक्त देहरादून में 23 जगह ऐसी हैं..जो कि कंटेनमेंट जोन यानी हॉटस्पॉट बन चुकी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि देहरादून को जल्द ही रेड जोन घोषित किया जा सकता है। इस वक्त देहरादून में हॉट स्पॉट ये जगहें हैं।
गुरु रोड, बैराज कॉलोनी, एमडीडीए कॉलोनी ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, प्रेमबट्टा गली, सिंचाई विभाग का डी ब्लॉक, दांडी पुरा कॉलोनी, रेस कोर्स, आदर्श नगर, शिवाजी नगर, 20 बीघा कॉलोनी, जीवनगढ़ वार्ड नंबर 13, हरबर्टपुर वार्ड नंबर 19, फतेहपुर टांडा गांव, हरिपुर कला बस्ती, सर्कुलर रोड, ओम सार्थक अपार्टमेंट, ब्रह्मा पुरी, कलिंगा कॉलोनी, वसंत विहार, निरंजनपुर मंडी, रेलवे रोड, गढ़ी मेचक गांव और हर श्री नाथ गली कोरोना वायरस के कंटेनमेंट जोन हैं। आगे पढ़ लीजिए

यह भी पढ़ें - देहरादून में शराब के शौकीनों को झटका, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे ठेके
देहरादून में यह भी फैसला ले लिया गया है कि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा और जगह-जगह सैनिटाइजेशन का काम होगा। चिंता की बात यह है कि प्रति लाख जनसंख्या पर एक्टिव केस के मामले में देहरादून रेड जोन की कैटेगरी में आ चुका है। इस वक्त देहरादून में 7 दिन के अंतराल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं। यह बात भी ये बताने के लिए काफी है कि देहरादून जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण के रेड जोन में शामिल हो सकता है। हालांकि इस पर फैसला सरकार को ही लेना है। आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड का नैनीताल जिला इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण का रेट जो बना हुआ है। अगर देहरादून भी रेड जोन में शामिल हुआ तो कई पाबंदियां लग सकती हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home