उत्तराखंड के 60 इलाके पूरी तरह सील, यहां कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा..देखिए पूरी लिस्ट
उत्तराखंड के 5 जिलों में कुल 60 इलाके सील किए गए हैं। इन इलाकों में सैनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं दी गई है...
Jun 11 2020 4:00PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही अब पांच जिलों में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। कुछ दिन पहले तक सिर्फ 4 जिलों के इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल थे। अब इन जिलों में ऊधमसिंहनगर जिले की भी एंट्री हो गई है। ऊधमसिंहनगर की सितारगंज तहसील में स्थित संपूर्णानंद सेंट्रल जेल कंटेनमेंट जोन है।
देहरादून के लिए थोड़ी राहत की खबर है। यहां के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब भी जिले में 20 कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून में ये इलाके हुए सील
प्रेमबत्ता गली, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर 13, हरबर्टपुर का वार्ड नंबर 09, ग्राम फतेहपुर टांडा, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ब्रह्मपुरी, कलिंगा कॉलोनी, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी, रेलवे रोड, गढ़ी मैचक गांव, हरश्रीनाथ गली, डोईवाला का वार्ड नंबर 5, रामविहार, पूर्वी पटेलनगर और चमनपुरी शामिल हैं। कंटेनमेंट जोन के मामले में हरिद्वार ने देहरादून को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां सबसे ज्यादा 29 कंटेनमेंट जोन हैं। आगे पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - देहरादून में अस्पताल से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुलिस से भी कर दी हाथापाई
हरिद्वार जिले में ये इलाके हुए सील
सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर-12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, अंबेडकर कॉलोनी, जसविंदर एंक्लेव, अलावलपुर गांव, ग्राम धनौरी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर-5, मोतीपुर गांव, शिवालिक नगर, सुल्तानपुर, रुड़की का वार्ड नंबर-35, ग्राम टीकमपुर, ग्राम गैंडीखत्ता, ग्राम खेड़ी शिकोहपुर, ग्राम मेहवाड कला, गांव लथारदेवा, आदर्श नगर, गांव डंडेरा, ग्राम भंगेड़ी और ग्राम इनायतपुर कंटेनमेंट जोन हैं।
टिहरी जिले में 8 कंटेनमेंट जोन हैं। टिहरी जिले में ये इलाके हुए सील
जिनमें गांव भाटी, गांव लामणीधार, ग्राम अखोरी, ग्राम झेलम, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम ग्वाड़ामल्ला, ग्राम क्यूंलागी और ग्राम जखन्याली शामिल हैं।
पौड़ी जिले में ये इलाके हुए सील
पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन में शामिल है।
इस तरह पूरे प्रदेश के 5 जिलों में कुल 60 इलाके सील किए गए हैं। इन इलाकों में सैनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं दी गई है। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।