उत्तराखंड से बड़ी खबर..कुमाऊं में कोरोना सैंपल जांच बंद, एकमात्र लैब की मशीन ठप
हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित कुमाऊं की एकमात्र वायरोलॉजी लैब की मशीन में खराबी आ गई है। इस वजह से कुमाऊं के 6 जिलों से करीब 14 सौ से ज्यादा कोरोनावायरस सैंपल अटके हुए हैं।
Jun 13 2020 10:33AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं में कोरोनावायरस की जांच बंद हो गई है और अब सारे सैंपल टेस्टिंग के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे। इस बात की वजह भी बताई गई है। वजह ये है कि हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित कुमाऊं की एकमात्र वायरोलॉजी लैब की मशीन में खराबी आ गई है। इस वजह से कुमाऊं के 6 जिलों से करीब 14 सौ से ज्यादा कोरोनावायरस सैंपल अटके हुए हैं। खबर है कि वायरोलॉजी लैब की मशीन खराब हुए 3 दिन बीत चुके हैं। एक भी जांच संभव न होने के चलते अब सैंपल को जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली भेजा जा रहा है। खबर में बताया गया है कि वायरोलॉजी लैब में 11 जून को तकनीकी खराबी आ गई थी। इंजीनियर इस मशीन को ठीक करने में लगे हैं लेकिन यह अब तक ठीक नहीं हो पाई है। ऐसे में नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं। करीब 14 सैंपल पेंडिंग है। 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले कुमाऊं के लिए स्थापित एकमात्र वायरोलॉजी मशीन के खराब होने से बड़ा संकट पैदा हो गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के निर्देश थे सभी सैंपल ओं को जांच के लिए दिल्ली भेजा जाए। देखना है कि यह वायरोलॉजी मशीन आखिर कब तक ठीक होती है।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव,1724 पहुंचा आंकड़ा.. दो महिलाओं की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1724 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 449
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 200
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 53
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 42
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 259
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 108
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 26