उत्तराखंड: 5 जिलों के लिए मुश्किल भरे होंगे अगले 24 घंटे..भारी बारिश और आंधी का अलर्ट
पिथौरागढ़ में तेज बारिश की वजह से कई खेत बह गए, लोग डरे हुए हैं। अगले 24 घंटे के तीन जिलों के लिए मुश्किल भरे रहेंगे, मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अनुमान जताया है...
Jun 15 2020 12:00PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। पिथौरागढ़ में तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। यहां मूसलाधार बारिश की वजह से कई खेत बहने की भी खबर है। पहाड़ के दूसरे जिलों में भी बारिश की वजह से मुश्किलें बढ़ी हैं। आने वाले वक्त में ये दिक्कतें और बढ़ेंगी। बारिश का दौर फिलहाल थमने नहीं वाला। बात करें अगले 24 घंटों की तो मौसम विभाग के मुताबिक पांच जिलों के लोगों को ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। खासतौर पर कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ शामिल हैं। इन तीन जिलों में रहने वाले लोग संभल कर रहें। इसके अलावा रुद्रप्रयाग और चमोली में भी बारिश की संबावना है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - कोरोना: उत्तराखंड में अगले 10 दिन तक प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग होगी- CM त्रिवेन्द्र
इस वक्त पिथौरागढ़ और चंपावत में बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को यहां मलबा आने की वजह से थल-मुनस्यारी रोड 15 घंटे तक बंद रही। पिथौरागढ़ के गंगासेरी में 12 से 15 खेत बहने की सूचना भी है। कई मकान खतरे की जद में हैं, जिस वजह से लोग डरे हुए हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश के मौसम में हादसों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए वाहन चलाते वक्त सावधान रहें। नदी-गदेरों के पास जाने से बचें। सुरक्षा संबंधी चेतावनी को इग्नोर ना करें।