अभी अभी: उत्तराखंड में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव..1862 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में 17 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1862 हो गई है।
Jun 16 2020 2:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में 17 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1862 हो गई है। जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में आज बीएचईएल कर्मी की पत्नी और किशोर समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 4 लोग रुद्रप्रयाग जिले से हैं जबकि 3 लोग रुड़की जिले से बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भी 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से 2 ऋषिकेश के और एक मरीज कोटद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके अलावा 7 मामले उधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं। कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1862 पहुंच चुका है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: सतपाल महाराज के माली की मौत, कोरोना का इलाज करवाकर लौटा था
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1862 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 75
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 42
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 44
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 485
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 214
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 338
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 53
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 50
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 294
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 121
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 34