देहरादून से दुखद खबर..सरकारी स्कूल की महिला प्रवक्ता ने की खुदकुशी
अजबपुर कलां की रहने वाली कल्पना सेमवाल ने खुदकुशी की है। वह देहरादून के विकास नगर के एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थी।
Jun 16 2020 2:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है। सरकारी इंटर कॉलेज की महिला प्रवक्ता ने खुदकुशी की है। खबर मिली है कि ज्योति विहार अजबपुर कलां की रहने वाली कल्पना सेमवाल ने खुदकुशी की है। वह देहरादून के विकास नगर के एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थी। पूछताछ में पता चला है कि पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार रहते हैं। जागरण की खबर के मुताबिक कल्पना सेमवाल अपने पति और बच्चों के साथ रिश्तेदार के यहां गई थी। सभी ने दोपहर का खाना नहीं खाया और इसके बाद कल्पना अपने घर आ गई। कुछ वक्त बाद जब उनका बेटा घर लौटा तो अपनी मां को ढूंढते हुए कमरे में पहुंचा। वहां उसने अपनी मां को एक दुपट्टे के फंदे में लटका हुआ देखा। इसके बाद बच्चे की चीख निकल गई और मौके पर कल्पना का पति और रिश्तेदार पहुंच गए। तुरंत ही कल्पना को फांसी के फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया...लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टर ने कल्पना को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कल्पना का पति बिजनेस करता है। फिलहाल कल्पना ने खुदकुशी क्यों की, इस बात का अभी तक पता नहीं चला है। देखना है कि इस मामले में आगे क्या निकलकर आता है।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव..1862 पहुंचा आंकड़ा