Coronavirus: उत्तराखंड में सभी जिलाधिकारियों को 10 बड़े निर्देश
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सभी जिलाधिकारियों को 10 बड़े निर्देश दिए गए हैं। आप भी पढ़िए
Jun 21 2020 12:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ये बात तो आप जानते ही होंगे कि उत्तराखंड में कोरोन संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सरकार द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को कुछ बड़े निर्देश दिए गए हैं। हम पॉइंट में आपको 10 बड़ी बातें बता रहे हैं।
1-प्रत्येक प्रवासी की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से की जाए।
2-छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का सार्वजनिक स्थानों में घूमने पर पूर्ण प्रतिबंधित लगा दिया गया है। इस तरह के लोगों का डाटा तैयार किया जाए।
3-जिलों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए।
4- प्रवासियों का बेहतर ढंग से डाटा तैयार किया जाए। पोर्टल पर लगातार डाटा अपलोड किया जाए।
5-क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले प्रवासियों की ट्रैवल हिस्ट्री आदि की जानकारी का रजिस्टर भी बनाया जाए।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग जिले की आरुषि गंभीर रूप से बीमार है..कृपया मदद करें, ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
6-क्वारंटीन सेंटरों के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारियों के पास अनिवार्य रूप से सुरक्षा किट की उपलब्धता के साथ ही उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल की पूर्ण जानकारी दी जाए।
7- जिलाधिकारी क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लें।
8-सेंटरों में प्रवासियों की निरंतर काउंसिलिंग की जाए।
9-आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से होम क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले प्रवासियों का सर्विलांस कराते हुए कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
10 सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नहीं करने वालों और मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।