पहाड़ में खूंखार गुलदार से भिड़ गया ये नौजवान, जान बचाकर भागा आदमखोर
गुलदार के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन शुक्र है कि उसकी जान बच गई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 21 2020 12:49PM, Writer:कोमल नेगी
पहाड़ में इंसान और वन्यजीवों के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को पिथौरागढ़ में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया, लेकिन युवक ने साहस दिखाते हुए जवाबी हमला कर गुलदार को भागने के लिए मजबूर कर दिया। गुलदार के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन शुक्र है कि उसकी जान बच गई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पिथौरागढ़ के भाटी गांव की है। जहां 24 साल का भुवन भट्ट शनिवार को नजदीकी जंगल में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से भुवन बुरी तरह घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। भुवन ने गुलदार को पहल खुद से दूर किया और उसके बाद खुद को संभाला। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग जिले की आरुषि गंभीर रूप से बीमार है..कृपया मदद करें, ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
भुवन जानता था कि अगर डरा, तो गुलदार उस पर हावी हो जाएगा। ऐसे में भुवन ने पत्थर उठा उठा कर गुलदार पर मारने शुरू कर दिए। इसके साथ ही भुवन ने जोर जोर से चिल्लाना भी शुरू कर दिया। कुछ देर तक ऐसे ही चलता रहा और गुलदार दुबकने को मजबूर हो गया। इस बीच गुलदार की दहाड़ सुन ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ। गुलदार के हमले में भुवन के सिर में चोट आई है, लेकिन शुक्र है कि उसकी जान बच गई। ग्रामीण घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर पांच टांके लगाए। युवक पर गुलदार के हमले की घटना से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के भाटी गांव, बड़ाबे, बेलतड़ी और सौन गांव में गुलदार लंबे वक्त से सक्रिय है। गुलदार के डर से लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही घायल युवक को मुआवजा देने की मांग की।