image: Update List of coronavirus patient who are fit now 13 june

गुड न्यूज..उत्तराखंड में 65 फीसदी से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया..देखिए नए आंकड़े

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक 2642 में से 1758 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। राज्य के लोग बहुत ही तेजी से इस वायरस से रिकवर कर रहे हैं। पढ़िए उत्तराखंड के स्वस्थ हुए मरीजों की ताजी रिपोर्ट।
Jun 26 2020 8:15AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोरोना जितनी तीव्रता से राज्य में पांव पसार रहा, उसको देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेहद अलर्ट हैं। अबतक राज्य में 2691 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में परेशानी हर जगह है। कई जिलों में तो भविष्य में कम्युनिटी स्प्रेड तक की स्थिति आने का अंदाज लगाया जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन भी सख्त हो चला है। चेकिंग और स्क्रीनिंग की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है। साथ ही साथ पॉजिटिव लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाल कर लोगों को होम क्वारंटाइन करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इस मेहनत का नतीजा यह निकल कर आया है कि राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 65% बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। जी हां, यह हर लिहाज से एक खुशखबरी है। अबतक 2691 में से 1758 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। इसका मतलब है कि राज्य के लोग बहुत ही तेजी से इस वायरस से रिकवर कर रहे हैं। आगे देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, परिवार के 20 लोग क्वारेंटाइन
राज्य का रिकवरी रेट वाकई वाकई बहुत अच्छा है। यह वायरस जितने लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है उससे भी अधिक लोग इस वायरस को ध्वस्त करके अपने घर वापसी कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि राज्य के ऊपर से खौफ के यह बादल जल्द छटेंगे और राज्य की जीत होगी। चलिए अब आपको हर जिले के आंकड़ों से अवगत कराते हैं। 25 जून की बात करें तो कुल 37 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े
राज्य में अब तक स्वस्थ हुए लोग- 1758
अल्मोड़ा के 108 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 50 मरीज स्वस्थ हुए
आगे भी देखिए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड:12 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बहन के साथ दिल्ली से लौटी थी
चमोली जिले में 44 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 44 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 422 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 182 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 277 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 62 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 50 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 39 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 322 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 108 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 30 मरीज स्वस्थ हुए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home