image: SSB jawan reports Covid-19 positive in Uttarakhand

उत्तराखंड: सशस्त सीमा बल का जवान कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में यूपी से लौटे थे 38 जवान

सशस्त्र सीमा बल के एक जवान में कोरोना की पुष्टि हुई हैै। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी द्वारा दी गयी जानकारी..
Jun 28 2020 10:55PM, Writer:थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट

देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं सीमांत जिले चमोली में भी बाहर राज्यो से आ रहे लोगो के साथ कोरोना भी जिले में पैर पसारने लगा है। ताजा मामला ग्वालदम क्षेत्र स्थित सशस्त्र सीमा बल की ट्रेनिंग अकादमी से जुड़ा है.. जहां संत कबीरनगर उत्तर प्रदेश से लौटे सशस्त्र सीमा बल के एक जवान में कोरोना की पुष्टि हुई हैै। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 20 जून को 38 जवान ट्रेनिंग अकादमी बिनातोली लौटे थे। जिन्हें बाकी जवानों से अलग कर एहतियातन कोरेंटाइन किया गया था। इन जवानों की सैम्पलिंग 23 जून को स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई और लैब में कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार 27 जून को जहां 37 जवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है वहीं संत कबीरनगर से लौटे एक जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव जवान को आइसोलेट किया गया है

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दिल्ली से आकर मस्ती मारना पड़ा भारी..2 युवक, 3 युवतियों पर केस दर्ज
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2832 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 176
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 667
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 313
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 468
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 141
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 416
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 229
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 64


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home