अभी अभी: उत्तराखंड में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव..2831 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2831 पहुंच गया है।
Jun 29 2020 8:52PM, Writer:rajya sameeksha desk
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस का आंकड़ा बढ़कर 2831 पहुंच गया है। आज देहरादून जिले से चार नैनीताल जिले से तो और उधम सिंह नगर जिले से 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज कुल मिलाकर 1412 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। अभी उत्तराखंड में 4353 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। आज उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि अगर आज उत्तराखंड में 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं तो 93 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। जी हां आज उत्तराखंड में 93 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी। इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2111 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मिलाकर देखे हैं तो अब उत्तराखंड में 659 केस एक्टिव हैं। उत्तराखंड में आज 5 लोग अल्मोड़ा जिले से, 6 लोग बागेश्वर जिले से, दो लोग चमोली जिले से, 36 लोग देहरादून जिले से, 2 लोग नैनीताल जिले से, 7 लोग पौड़ी गढ़वाल जिले से, 2 लोग पिथौरागढ़ जिले से, 10 लोग रुद्रप्रयाग जिले से, एक व्यक्ति टिहरी गढ़वाल से, 14 लोग उधम सिंह नगर जिले से और 8 लोग उत्तरकाशी जिले से स्वस्थ हो गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2831 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 176
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 681
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 313
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 470
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 141
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 416
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 231
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 64
उत्तराखंड में 2111 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 151 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 61 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 59 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 47 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 526 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 186 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 340 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 85 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 52 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 56 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 355 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 147 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 44 मरीज स्वस्थ हुए