image: Containment zone list Uttarakhand 2 July

उत्तराखंड के 5 जिलों से आई अच्छी खबर, 7 इलाके कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर

प्रदेश में पिछले एक महीने के दौरान रिकवरी दर में सुधार हुआ है, इसी के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट रही है। कल तक प्रदेश में सौ कंटेनमेंट जोन थे। अब इनकी संख्या घटकर 93 हो गई है।
Jul 2 2020 9:44AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। प्रदेश में जहां कोविड सैंपलों की जांच में 61 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं रिकवरी दर भी बढ़ी है। एक महीने के दौरान रिकवरी दर में काफी सुधार हुआ है, इसी के साथ प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट रही है। कल तक प्रदेश में सौ कंटेनमेंट जोन थे। अब इनकी संख्या घटकर 93 हो गई है। राजधानी देहरादून में 8 इलाके कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अब देहरादून शहर में जॉन ढाबा कैंट रोड, विवेक विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी, मोहिनी रोड, गोविंदगढ़ और ईदगाह-चकराता रोड कंटेनमेंट जोन में हैं। ऋषिकेश में 3 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें भगीरथपुरम, खांड गांव और मुख्य सब्जी मंडी शामिल हैं। डोईवाला में तेलीवाला और जौलीग्रांट का वार्ड नंबर-5 कंटेनमेंट जोन हैं। विकासनगर में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है।

यह भी पढ़ें - गुड न्यूज: उत्तराखंड में 2317 लोगों ने कोरोना को हराया..अब बचे सिर्फ 562 एक्टिव केस
टिहरी में कुल 5 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां घनसाली में भाटी, जाखणीधार में लामणीधार और कंडीसौड़ में क्यूंलागी कंटेनमेंट जोन है। देवप्रयाग में डोबरी और डांडा गांव कंटेनमेंट जोन हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में सिर्फ दो कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें खटीमा का ग्राम पंचौरिया और मोहल्ला मयूर विहार शामिल है। उत्तरकाशी से जरूर एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। यहां कल तक एक कंटेनमेंट जोन था, अब तीन हैं। जिले में पतूड़ी, डूंगोलधार, ग्राम मातली के गोट्या तोक और नगर पालिका का वार्ड नंबर 9 कंटेनमेंट जोन में शामिल है। कंटेनमेंट जोन के मामले में अब भी हरिद्वार जिला टॉप पर है। यहां 68 इलाके सील हैं। जिले के रुड़की में 38 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। जिनमें महिग्रान, मेहवाडकला, लथरादेवा, आदर्श नगर, ग्राम सुनारा, डंडेरा, भंगेडी, राजेंद्रनगर, मोहल्ला पुरानी, शक्तिविहार, मलकपुरा, पुहाना, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी, डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वनहेडा, महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा, पनियाला, कृष्णानगर, श्यानानगर, करौंडी, छावमंडी, मंगलौर, मोहल्ला सुभाषनगर, किशनपुर जमालपुर, कल्याणपुर, मोहनपुरा, कृष्णानगर, अशोकनगर, चंद्रपुरी, मेवाड़खुर्द, वार्ड नंबर-28 पूर्वी दीनदयाल, ग्राम नगला, डबल फाटक का वार्ड नंबर-9 और नगर पालिका का वार्ड नंबर 18 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नगरपालिका में महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ दफ्तर..मचा हड़कंप
भगवानपुर का मोतीपुर, खेड़ी, इनायतपुर, चुडियाला, छांचैक, छांचैक माजरा, ग्राम जालापुर, बुग्गावाला, भलस्वागंज, सम्राट कॉलोनी और ग्राम चऊली कंटेनमेंट जोन है। लक्सर में सुल्तानपुर के दो वार्ड, मिर्जापुर, नियामतपुर और ग्राम खेड़ी कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार शहर में टीकमपुर, गैंडीखत्ता, रामनगर, सलीमपुर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, ग्राम टांडा भागमल, शिवालिक नगर, बीएचईएल सेक्टर-3, हरिहरधाम, शिवालिक नगर का हाउस नंबर 9बी, ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथ नगर, गली नंबर-1 तिबड़ी, ग्राम समसपुर और मोहल्ला गणेश विहार कंटेनमेंट जोन हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगी है। संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home