उत्तराखंड: 12 Km पैदल चलकर गांव पंहुची DM रंजना..जल्द सड़क बनाने के दिए निर्देश
गांव तक पहुंचने के लिए डीएम रंजना राजगुरु और अधिकारियों को 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, लेकिन ना तो डीएम ने कोई शिकायत की और ना ही अधिकारियों ने। डीएम को अपने बीच पाकर गांव वाले खुश भी थे और हैरान भी...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jul 4 2020 5:09PM, Writer:कोमल नेगी
पहाड़ का उबड़-खाबड़ रास्ता, सड़क का कहीं नामों निशान नहीं और उस पर फुर्ती से कदम बढ़ातीं डीएम और अफसरों की टीम...ये तस्वीरें बागेश्वर जिले की हैं, जहां आपदा से पहले डीएम रंजना राजगुरु पैदल चलकर सुदूरवर्ती गांव का जायजा लेने पहुंची। आजादी के कई साल बीत जाने के बाद भी इस गांव में ना तो विकास पहुंचा और ना ही पक्की सड़क। गांव तक पहुंचने के लिए डीएम रंजना राजगुरु और अधिकारियों को 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, लेकिन ना तो डीएम ने कोई शिकायत की और ना ही अधिकारियों ने। डीएम को पहाड़ी रास्ते पर पैदल चलते देख लोग भी हैरान रह गए। आखिरकार 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके डीएम रंजना राजगुरु अपनी टीम के साथ खाती गांव पहुंची और क्षेत्र का जायजा लिया। आपदा की दृष्टि से ये क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। मानूसन हो या फिर बर्फबारी, आपदा से सबसे ज्यादा यही गांव प्रभावित होता है।
सड़क बनाने का निर्देश
1
/
मानसून सूबे में पहुंच चुका है और जमकर कहर भी बरपा रहा है। ऐसे मुश्किल वक्त में दफ्तर में रहने की बजाय डीएम रंजना राजगुरु खुद पैदल चलकर गांव पहुंची, जिसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए और हो भी रही है। गांव पहुंचकर डीएम ने आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। डीएम को अपने बीच पाकर गांव वाले खुश भी थे और हैरान भी। कोई अफसर 12 किलोमीटर पैदल चलकर उनके गांव तक पहुंचेगा, ये उन्होंने कभी नहीं सोचा था। डीएम ने अधिकारियों को खाती गांव के लिए स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए।
ट्रैकिंग रूट का लिया जायजा
2
/
उन्होंने पिंडारी ग्लेशियर के ट्रैकिंग रूट का जायजा भी लिया। डीएम ने जिला पर्यटन अधिकारी से कहा कि ट्रैकिंग रूट पर साइन बोर्ड लगाए जाएं, साथ ही रूट के बीच में सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाएं। ताकि पर्यटक और ग्रामीण इस सुविधा का फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियां नहीं हो रहीं। रोजगार ठप है, ऐसे में गांव तक सरकारी योजनाओं का फायदा हर हाल में पहुंचना चाहिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजली और संचार सुविधा संबंधी समस्याएं डीएम के सामने रखीं। जिस पर डीएम रंजना राजगुरु ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।