बारिश के बाद पहाड़ में बिगड़े हालात
1
/
23 जून को राज्य में दस्तक देने वाला मॉनसून ने 10 दिन में ही लोगों की नाक में दम करके रख दिया है। जगह-जगह से तबाही की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। शुरुआती दिनों में तो यह कुमाऊं के कुछ जिलों में ही सक्रिय था जिसके बाद वहां अलर्ट घोषित कर दिया गया था। उसके बाद यह पूरे उत्तराखंड में सक्रिय हो चुका है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक, सब लोग बारिश के कारण हो रही परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
सरयू नदी उफान पर, पुल टूटा
2
/
राज्य के कई जिले हादसों का शिकार भी बने और वहां से दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बीते सोमवार को मूसलाधार बरसात से एक मकान ढह गया। वहीं नदियों का स्तर भी बेहद बढ़ा हुआ है। बारिश के कारण जाकुला, भुजगड़, रामगंगा और सरयू नदी का स्तर बेहद बढ़ चुका है। ऐसे में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं जिससे कितनी त्रासदी होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।