देहरादून के पलटन बाजार में कोरोना का साया..शोरूम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
एहतियात के तौर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शोरूम के अलावा आस-पास की तीन दुकानें सील कर दीं। पिछले दो-तीन दिन में जितने भी लोग युवक के संपर्क में आए हैं, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है...
Jul 15 2020 5:00PM, Writer:कोमल नेगी
खासतौर पर देहरादून में कोरोना का काफी बड़ा असर देखने को मिला है। देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में हालात संभले, तो पलटन बाजार में बिगड़ने लगे। जागरण की खबर के मुताबिक यहां एक शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। एहतियात के तौर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शोरूम के अलावा आस-पास की तीन दुकानें सील कर दी हैं। पिछले दो-तीन दिन में जितने भी लोग युवक के संपर्क में आए हैं, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि ये काम इतना आसान भी नहीं है। पिछले कुछ दिनों में दुकान में आए हर शख्स को ट्रेस कर पाना मुश्किल होगा, फिर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अब आगे विस्तार से पढ़ लीजिए इस बारे में पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें - देहरादून से बड़ी खबर..क्वारेंटीन सेंटर ले जाते वक्त बस से उतर कर भागे 7 लोग
पलटन बाजार राजधानी का मुख्य बाजार है। निरंजनपुर सब्जी मंडी के बाद अब यहां भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को पलटन बाजार में फुटवियर के शोरूम में काम करने वाले युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 28 साल का है। वो चमोली के थराली का रहने वाला है। देहरादून में काम करने वाला ये युवक किराये के कमरे में अकेले रहता है। पिछले कुछ दिनों से उसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। दिक्कत बढ़ी तो वो जांच के लिए दून अस्पताल पहुंचा। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। मंगलवार को युवक की कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से व्यापारी डरे हुए हैं। अब आगे भई पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - देहरादून: 2 परिवारों की खुशियों पर वज्रपात..8 साल की बच्ची, गर्भवती महिला समेत 4 मौत
व्यापारियों ने प्रशासन से पलटन बाजार, धामावाला और आसपास के बाजारों में काम करने वाले लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजने की मांग की। आपको बता दें कि इससे पहले निरंजनपुर सब्जी में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां एक आढ़ती के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की एक वजह लोगों की लापरवाही भी है। अनलॉक में मिली छूट के बाद लोग बाजारों में बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना खुलेआम घूम रहे हैं। राजधानी देहरादून में अब तक कोरोना संक्रमण के 889 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 666 लोग ठीक होकर घर भेज दिए गए। जिले में अब कोरोना के 173 एक्टिव केस हैं।