बड़ा ऐलान...उत्तराखंड में हर शनिवार, रविवार लगेगा लॉकडाउन..जानिए खास बातें
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं। आज शाम लॉकडाउन की गाइड लाइन जारी की जाएगी।
Jul 17 2020 3:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आखिरकार जिस बात की उम्मीद थी, वहीं हुआ। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कल से ही इस बात की उम्मीद थी कि तराज्य में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा होगी। अब खबर पक्की है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं। आज शाम लॉकडाउन की गाइड लाइन जारी की जाएगी। हालांकि इसमें खास बातें क्या होंगी, हम आपको प्वॉइंट के जरिए समझा रहे हैं।
1- शनिवार और रविवार को पूरे उत्तराखंड में लॉकडाउन रहेगा।
2- लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी।
3- सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और बाहर से आ रहे लोगों को राज्य की सीमा से ही वापस भेजा जाएगा।
4- सिर्फ उन लोगों को राज्य में आने की परमीशन मिलेगी, जिनके पास होटल की प्री बुकिंग का रजिस्ट्रेशन है।
5- आवश्यक कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को कुछ रियायत मिल सकती है।
6- लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी।
7- लॉकडाउन के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।
8- राशन, दुग्ध उत्पादों की दुकानें खुली रहेंगी।
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: देहरादून पलटन बाजार के आधे हिस्से में आज कम्पलीट लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3982 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 434
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 641
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 176-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 447
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 625
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 102
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में लगेगा दो दिन का लॉकडाउन, जल्द जारी होगी गाइडलाइन
उत्तराखंड में 2995 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 198 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 92 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 76 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 55 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 711 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 311 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 458 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 151 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 424मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 306 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 83 मरीज स्वस्थ हुए