उत्तराखंड के 5 जिले..यहां कोरोना के मामले 400-400 के पार, 83 इलाके पूरी तरह सील
राज्य के 5 जिलों कोरोना बम फूट चुका है। वहां कोरोना के 400-400 से अधिक मरीज हो चुके हैं। इसका मतलब है कि इन 5 जिलों में कोरोना अपना कहर सबसे अधिक बरसा रहा है।
Jul 17 2020 4:58PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कोरोना का खौफ है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ें 4000 होने की कगार पर हैं। भविष्य में आंकड़ा और अधिक बढ़ने की आशंका है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब सभी कुछ वापस से पटरी पर आने लगा है। मगर इससे आंकड़ों में कमी नहीं होगी, इन परिस्थितियों में उल्टा संक्रमण का रिस्क और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारियां बढ़ती नजर आती है। आंकड़ों की बात करें तो अबतक 3982 मरीजों को कोरोना के अपना शिकार बना लिया है। जिनमें से 2995 लाग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 904 एक्टिव केस हैं। राज्य में अबतक 50 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। आगे पढ़िए उन 5 जिलों के बारे में जहां कोरोना विस्फोट की तरह फैला है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही दिन में मिले 199 कोरोना पॉजिटिव, 5 जिलों में 87 इलाके सील
वहीं राज्य के कई जिलों में कोरोना बम फट चुका है। अबतक पूरे राज्य में 3982 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अगर जिलों की बात करें तो 5 जिलें में कोरोना के 400-400 से अधिक मरीज हो चुके हैं। जी हां, इसका मतलब है कि इन 5 जिलों में कोरोना अपना कहर सबसे अधिक बरसा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन जिलों में कोरोना का आंकड़ा 400 से पार हो चुका है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल और यूएसनगर जिलों में आंकड़ें सबसे अधिक हैं और 400 से पार हैं। अबतक सबसे अधिक केस देहरादून में पाए गए हैं। देहरादून में आंकड़ा 1000 को छूने की कगार पर है। जी हां, देहरादून में अबतक 961 लोगों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है। अकेले देहरादून में 7 इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार में भी 434 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। हरिद्वार में 65 इलाके सील किए गए हैं। नैनीताल में आंकड़ा 641 पहुंच गया है, यहां 2 इलाके सील किए गए हैं।। टिहरी में आंकड़े 447 पहुंच गए हैं वहीं यूएसनगर में अबतक 625 कोरोना पेशेंट पाए गए हैं। यूएस नगर में 9 इलाके सील किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - बड़ा ऐलान...उत्तराखंड में हर शनिवार, रविवार लगेगा लॉकडाउन..जानिए खास बातें
अब इन जिलों के रिकवरी रेट की बात करें तो देहरादून में 711 पेशेंट्स रिकवर कर गए हैं। हरिद्वार में भी 311 लोगों ने इस वायरस को ध्वस्त कर दिया है। नैनीताल में 458, टिहरी में 424 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। यूएसनगर में 306 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं। पूरे राज्य में वर्तमान में 904 एक्टिव केस हैं और अबतक कुल 3982 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। आइये अब हर जिले के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जानते हैं
देहरादून में 961 मरीज संक्रमित
हरिद्वार में 434 मरीज संक्रमित
नैनीताल में 641 मरीज संक्रमित
टिहरी गढ़वाल में 447 मरीज संक्रमित
यूएसनगर में 625 मरीज संक्रमित