image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 19 july

खतरा: उत्तराखंड में आज 239 लोग कोरोना पॉजिटिव..4500 के पार पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 239 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4515 पहुंच चुका है।
Jul 19 2020 7:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 239 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4515 पहुंच चुका है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण अब किस स्टेज में आ चुका है। आज अल्मोड़ा से एक मरीज, चमोली जिले से एक, देहरादून जिले से 58, हरिद्वार जिले से 150, नैनीताल जिले से 7, पौड़ी गढ़वाल से चार, उधम सिंह नगर जिले से 13 और उत्तरकाशी से 5 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं पुलिस में कुल मिलाकर 35 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं चमोली जिले से 1, देहरादून से 25 हरिद्वार जिले से 9 लोग शामिल है।


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 4515 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 212
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1107
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 632
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 691
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 186
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 80
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 450
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 729
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 110


उत्तराखंड में 3116 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 200 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 94 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 77 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 58 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 762 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 327 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 458 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 152 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 66 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 425 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 344 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 88 मरीज स्वस्थ हुए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home