image: Corona patient across 2 thousand in Dehradun and Haridwar

उत्तराखंड: 4 जिलों में कोरोना संक्रमण का बड़ा खतरा, 2 जिलों में आंकड़ा 2 हजार के पार

देहरादून और हरिद्वार में 1000 से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर नैनीताल और यूएसनगर में आंकड़े 1000 को छूने की कगार पर हैं।
Jul 24 2020 9:15AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में इस वक्त हालात बुरे हैं। 5000 से अधिक मरीजों के साथ उत्तराखंड राज्य में कोरोना आग की तरफ फैल रहा है। अब तक राज्य में 5445 कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हो गई है जिसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन दोनों ही बेहद टेंशन में आ रखे हैं। आंकड़े जल्द ही साढ़े 5 हजार छूने वाले हैं और इसी के साथ राज्य में एक बार फिर से खतरे की घंटी बज चुकी है। देहरादून और हरिद्वार में 1000 से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। जिस तीव्रता से राज्य में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उतने ही तीव्रता से राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन बनाने में जुटी हुई है। अब तक राज्य में कुल 172 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं जो पूरी तरह से सील हो रखे हैं। कुल 4 जिलों में कोरोना ने सबसे अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। 2 जिले ऐसे हैं जहां आंकड़ें 1000 से पार हो गए। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना ने ली 60 लोगों की जान, अब बेहद सावधान रहें.. देखिए नई लिस्ट
1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिन जिलों में पुष्टि हुई है वो हैं देहरादून और हरिद्वार। जी हां, देहरादून जिले में आंकड़ें 1289 हो गए हैं। हरिद्वार जिले में अबतक 1013 कोरोना पॉजिटिव केस पहुंच गए हैं। आज ही हरिद्वार जिले में कोरोना के कारण पहली मृत्यु दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल और यूएसनगर में आंकड़े 1000 को छूने की कगार पर हैं। यूएसनगर और नैनीताल में भी हर दिन कोरोना केसों के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है। यूएसनगर में अबतज 861 कोरोना केसों की पुष्टि हुई है वहीं नैनीताल में भी 819 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन में कोहराम मचा हुआ है। इन 4 जिलों में सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यह सभी घनी आबादी वाले जिले हैं और अगर प्रशासन ने अभी कंट्रोल नहीं किया तो भविष्य में कम्युनिटी स्प्रेड तक कि नौबत आ सकती है। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - पहाड़ के लोगों सावधान रहना.. इस ‘खबेश’ से जरा बचकर रहना
देहरादून जिले में 1289 में से 828 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में दून में 401 एक्टिव केस हैं। वहीं दून में अबतक कोरोना के कारण हुई मृत्यु का आंकड़ा सुनकर आप भी चौंक उठेंगे। पूरे राज्य में कुल 60 कोरोना पेशेंट्स की अबतक मृत्यु हुई है जिसमें अकेले दून में 35 मृत्यु हुई है। प्रशासन को जल्द ही कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए वरना हालात खराब हो सकते हैं। वहीं हरिद्वार में 1013 कोरोना मरीजों में से 339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में 665 एक्टिव केस बचे हैं। हरिद्वार में आज एक कोरोना पीड़ित की मृत्यु हुई है। नैनीताल में 819 में से 540 मरीज ठीक हो गए हैं और यूएसनगर में 861 में से 426 मरीज ठीक हो गए हैं। अब दोनों जिलों में 270 और 429 एक्टिव केस बचे हैं। कंटेन्मेंट जोन की बात करें तो पूरे राज्य में कुल 172 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं जिनमें से सबसे अधिक हरिद्वार(138) में हैं। देहरादून में 10 और यूएसनगर में 22 कंटेन्मेंट जोन हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home