image: 172 places sealed in Uttarakhand Containment Zone

उत्तराखंड में कोरोना का खौफ, 4 जिलों में 172 इलाके सील..हर गतिविधि पर पाबंदी

प्रदेश के 4 जिलों में 172 इलाके सील हैं। इन इलाकों में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
Jul 24 2020 12:20PM, Writer:Komal Negi

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5445 हो गया है। सैंपल टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिन इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। प्रदेश के 4 जिलों में 172 इलाके सील हैं। इन इलाकों में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। किस जिले का कौन सा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल है, ये भी जान लें।
हरिद्वार जिले के 138 इलाके कंटेनमेंट जोन
जिले के रुड़की में 52 इलाके सील हैं। जिनमें कृष्णानगर, मोहल्ला सुभाषनगर, मोहनपुरा, आदर्श शिवाजी नगर, पनियाला, जैन चाट वाली गली, नंद विहार, सुभाष नगर, पश्चिमी शिवपुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनहारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कलां, नगर पालिका मंगलौर का वार्ड नंबर 20, सलेमपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15, मयूर गौरव गोयल वाली गली, कावड़पुर, भगवती हॉस्पिटल वाली गली, आर्यन अपार्टमेंट, मस्जिद वाली गली वार्ड नंबर-31, रहीमपुर, साकेत कॉलोनी, हरिआश्रम कॉलोनी, गणेशपुर, भारत कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, ग्राम बारमपुर, गोल्डन हाउसिंग सोसायटी, शेखपुरी, नल्लाहेड़ा, चौधरी चरण सिंह कॉलोनी, ग्राम जौरासी, भगीरथीकुंज, मोहम्मदपुरा, सती मोहल्ला, ग्राम भगतोंवाली, प्रेमनगर, ग्राम खत्ताखेड़ी, मोहल्ला शक्ति विहार, ग्राम भूरी, ग्राम सलियार और ग्राम टिकोला कलां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन..सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये खूबसूरत तस्वीरें
भगवानपुर में 5 इलाके सील
जिनमें ग्राम नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी, ग्राम टांडा हसनगढ़ और दयालपुर शामिल हैं। लक्सर में नियामतपुर, ग्राम खेड़ी, ग्राम सेठपुर, ग्राम सिमली, मुबारकपुर, बसेड़ीखादर और ग्राम भुरनी सील हैं।
हरिद्वार शहर में 75 इलाके कंटेनमेंट जोन
जिनमें ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथनगर, तिबड़ी, ग्राम समसपुर, फ्रेंडस कॉलोनी, शिवालिक नगर, किशनपुर, शिवप्रिया विहार, हनुमंतपुरम, श्यामपुर, मोहल्ला लक्काधरन, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला चकलान, ग्राम दादूपुर, ग्राम शिवदासपुर, सुमन नगर, बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, मोहल्ला लोहामंडी, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर, भगवतीपुरम कॉलोनी, ग्राम नुपूर पंजनहेड़ी, राज विहार, शिखर एंक्लेव, शिखर कॉलोनी, शिवरतन सिटी, शिवलोक तिबड़ी, ब्रह्म विहार, रानीपुर मोड, विष्णुलोक कॉलोनी, ग्राम फेरूपुर, बहादराबाद, महाराणा प्रताप एंक्लेव, दीप गंगा अपार्टमेंट, मायापुर, ग्राम बहादरपुर, सैनी मोहल्ला, ऋषभ एंक्लेव, विद्या विहार कॉलोनी, किरण एंक्लेव, राजा गार्डन, मोहल्ला तेलियां, गणेश विहार और ग्राम जगजीतपुर परगना शामिल हैं। ज्वालापुर और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं। अब राजधानी देहरादून का हाल जान लेते हैं।
देहरादून में 10 कंटेनमेंट जोन
शहर में भट्टा गांव, इंद्रेशनगर, किशननगर एंक्लेव और पुष्पांजलि एंक्लेव सील हैं। चकराता मे सदर बाजार सील है। विकासनगर में हरिपुर, कोरल लेबोरेट्री लिमिटेड, शिवनगर बस्ती, ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8 और डिक्सौन गली जामनपुर सील है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर लूटा
ऊधमसिंहनगर जिले में 22 कंटेनमेंट जोन
खटीमा में कंजाबाग, राजीव नगर, ग्राम बग्गा चौबां, ग्राम बड मोहल्ला, भागचौरी माजरा, देवभूमि धर्मशाला कॉलोनी, ग्राम सबोरा, आदर्श कॉलोनी और कंजाबाग रोड सील हैं। बाजपुर में ग्राम गुलजार, नगर पालिका का वार्ड नंबर-1 और ग्राम गोबरा सील हैं। रुद्रपुर में ग्राम हल्दी कॉलोनी, ग्राम तपस्या विहार, ग्राम नंद विहार सील और ग्राम भुरानी सील हैं। जसपुर में ग्राम चौहानन, मोहल्ला पट्टी चौहान, ग्राम रायपुर, ग्राम न्यू बस्ती सील हैं। सितारगंज में गुरुग्राम सील है। जबकि गदरपुर में आवास विकास क्षेत्र का वार्ड नंबर 8 कंटेनमेंट जोन है।
उत्तरकाशी के भटवाड़ी में नगर पालिका का वार्ड नंबर-9 और वार्ड नंबर-2 सील किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home