image: 73 people coronavirus infected in Udham Singh Nagar Containment Zone

उत्तराखंड: सील हुए इलाके में 73 लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूले

वार्ड नंबर 5 में कुछ दिन पहले एक आशा कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद यहां कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वार्ड में अब तक 73 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं...
Jul 27 2020 4:42PM, Writer:Komal Negi

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे ऊधमसिंहनगर जिले में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। यहां खटीमा के सितारगंज में 41 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सितारगंज का वार्ड नंबर 5 कंटेनमेंट जोन है। यहां प्रशासन ने हाल ही में 111 लोगों के सैंपल लिए थे। रविवार को जांच रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 111 लोगों में से 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को रुद्रपुर स्थित कोरोना केयर सेंटर भेज दिया है। सभी मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। सितारगंज के एक ही क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा पैदा हो गया है। सितारगंज के वार्ड नंबर 5 में अब तक 73 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां कुछ दिन पहले एक आशा कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में वन विभाग की लापरवाही, जंगल के बीचों बीच मिला मादा हाथी का कंकाल
एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां घर-घर जाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट कर रही थी। 21 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने यहां 98 लोगों के सैंपल लिए थे। जिनमें से 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर 111 लोगों के सैंपल लिए थे। रविवार को इनमें से 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से पूरे क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों को कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट किया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि 21 जुलाई को 98 लोगों की सैंपलिंग कराने के बाद 22 तारीख को वार्ड नंबर 5 के ही 111 और लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर-5 में अब तक 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - चमोली: पुलिस की मुस्तैदी से 24 घंटे में पकड़ा गया शातिर चोर
ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 हजार पार हो गया है। यहां अब तक 1025 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 432 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 05 है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 6104 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 267
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 98
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 83
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 96
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1437
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1129
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 931
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 199
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -105
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 69
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 497
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1025
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 168


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home