image: Village head in Kashipur accused of raping a woman

उत्तराखंड से शर्मनाक खबर, ग्राम प्रधान पर गांव की बेटी से दुष्कर्म का आरोप..हद हो गई

जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त युवती घर में अकेली थी और ग्राम प्रधान ने मौके का फायदा उठाकर अपनी हवस की आग बुझा ली।
Jul 27 2020 7:04PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में आखिर ये हो क्या रहा है? आखिर बेटियों की सुरक्षा किसके हाथ में है? ग एक बड़ी खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से आ रही है। जहां गांव के प्रधान पर आरोप है कि उसने एक युवती को हैवानियत का शिकार बना लिया। आरोप है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त युवती घर में अकेली थी और ग्राम प्रधान ने मौके का फायदा उठाकर अपनी हवस की आग बुझा ली। इसके बाद युवती ने अपने पिता से इस बात की शिकायत की और युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया। फिलहाल युवती के मेडिकल और बयान के आधार पर पुलिस प्रधान की गिरफ्तारी में जुट गई है। अब विस्तार से पढ़िए पूरी खबर। घटना काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि घटना के वक्त उसकी पत्नी खेत पर चारा लेने गई थी जबकि उसका बेटा फैक्ट्री में काम पर गया हुआ था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - जय देवभूमि: अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास के लिए बदरीनाथ से भेजी जाएगी ये सौगात
घटना के वक्त पिता अपने बेटे को खाना देने फैक्ट्री गए हुए थे और इस बीच मौके का फायदा उठाकर प्रधान लखविंदर सिंह उनके घर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान प्रधान ने मौके का फायदा उठाया और लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच पिता अपने बेटे को खाना देकर फैक्ट्री से लौटे तो लखविंदर सिंह ने दरवाजा खोला। आरोप है कि प्रधान लखविंदर सिंह ने पिता को जान से मारने की धमकी दी और साथ ही कानूनी कार्रवाई करवाने की भी बात कही थी स्टॉप पीड़िता ने जब यह पूरी बात अपने परिजनों को बताई तो परिजन कुंडा थाना पहुंचे और प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी की तैयारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home