उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में गौरव सकलानी ने किया टॉप..देखिए रिजल्ट
सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया जाएगा।
Jul 29 2020 11:23AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस बार हाई स्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस बार दसवीं बोर्ड में टॉपर बने हैं। गौरव सकलानी ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया है। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रिजल्ट घोषित किया। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इस साल हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने मीडिया को बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक महीने से खराब है। इस वेबसाइट को सही कराने के लिए कई बार बताया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड होगा।