image: Coronavirus Containment Zone in Uttarakhand 28 July

उत्तराखंड में 318 हॉट स्पॉट, यहां कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा..सभी जगहें सील

हरिद्वार जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। यहां रुड़की में 105, भगवानपुर में 12, लक्सर में 10 और शहर क्षेत्र में 146 इलाके सील हैं।
Jul 29 2020 3:06PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा 300 पार हो गया है। प्रदेश के पांच जिलों में 318 कंटेनमेंट जोन हैं। मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ अब पहाड़ी जिले चंपावत में भी एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। किस जिले का कौन सा क्षेत्र कंटनेमेंट जोन की लिस्ट में शामिल है, ये भी बताते हैं।
हरिद्वार जिले के 273 इलाके कंटेनमेंट जोन
जिले के रुड़की में 105 इलाके सील हैं। जिनमें कृष्णानगर, पनियाला, जैन चाट वाली गली, नंद विहार, सुभाष नगर, पश्चिमी शिवपुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कलां, अलावलपुर, सलीमपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15, मयूर गौरव गोयल वाली गली और खानपुर जैसे इलाके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल की देवेश्वरी..पति और बेटी को कुदरती कहर से बचाया, खुद मौत के मुंह में समा गई
भगवानपुर में 12 इलाके सील
जिनमें ग्राम नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी, ग्राम टांडा हसनगढ़, बहादरपुर, धारियापुर, डांडा पट्टी, खेलपुर, शाहबुद्दीनपुर, दौलतपुर, मदनपुर और खानपुर शामिल हैं।
लक्सर में 10 कंटेनमेंट जोन
जिनमें नियामतपुर, ग्राम सेठपुर, सिमली, ग्राम भुरनी और जसपुर जैसे इलाके शामिल हैं। हरिद्वार शहर में 146 इलाके सील किए गए हैं। यहां फ्रेंडस कॉलोनी, शिवालिक नगर, किशनपुर, शिवप्रिया विहार, हनुमंतपुरम, श्यामपुर, मोहल्ला लक्काधरन, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला चकलान, ग्राम दादूपुर, ग्राम शिवदासपुर, सुमन नगर, बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, मोहल्ला लोहामंडी, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर और भगवतीपुरम कॉलोनी जैसे इलाके सील हैं।
हरिद्वार शहर में ज्वालापुर, कनखल और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं।

यह भी पढ़ें - पहाड़ के एक किसान का बेटा..उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में पाया तीसरा स्थान..बधाई
देहरादून में 13 कंटेनमेंट जोन
शहर में भट्टा गांव, इंद्रेशनगर, किशन नगर एंक्लेव और पुष्पांजलि एंक्लेव सील हैं। चकराता मे सदर बाजार सील है। विकासनगर में हरिपुर, कोरल लेबोरेट्री लिमिटेड, शिवनगर बस्ती, ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8, डिक्सौन गली जामनपुर, दिनकर विहार और वार्ड नंबर 8 सील है। रायवाला में प्रतीतनगर कंटेनमेंट जोन है।
ऊधमसिंहनगर जिले में 27 कंटेनमेंट जोन
खटीमा में कंजाबाग, बड मोहल्ला, भगचौरी माजरा, देवभूमि धर्मशाला कॉलोनी, ग्राम सबोरा, आदर्श कॉलोनी, मयूर विहार, राजीव नगर, वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 6, वाल्मिकी बस्ती और नौसार पटिया क्षेत्र सील हैं। बाजपुर में ग्राम गोबरा और संजय कॉलोनी सील है। रुद्रपुर में ग्राम लामरा, संजय नगर, आदर्श कॉलोनी, फूलसुंगा समेत 7 इलाके सील हैं। जसपुर में मोहल्ला पट्टी चौहान, ग्राम रायपुर, ग्राम न्यू बस्ती सील हैं।
इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी में नगर पालिका का वार्ड नंबर-9, वार्ड नंबर-2 और बड़कोट के दो इलाके सील किए गए हैं। यहां मोरी में नैटवाड़ इलाका सील है। कंटेनमेंट जोन वाले जिलों की लिस्ट में एक नई एंट्री हुई है। चंपावत जिले में एक क्षेत्र सील किया गया है। यहां लाल इमली पड़ाव का वार्ड नंबर-07 सील है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home