image: Almora Rajan Sati Topper

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: चाय वाले का बेटा बना टॉपर, प्रदेश की मैरिट लिस्ट में तीसरा नंबर

अल्मोड़ा का टॉपर बना चाय बेचने वाले का बेटा। दीपक सती ने 12वीं में 95% प्राप्त करके अल्मोड़ा जिले में टॉप किया है, वहीं राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Jul 29 2020 7:13PM, Writer:हरीश भंडारी, अल्मोड़ा

हौसलों को उड़ान देने वालों की राज्य में कमी नहीं है, बस उनको एक सही मौके की तलाश होती है। वो सही समय आते ही अपनी काबिलियत दुनिया को दिखाने की क्षमता रखते हैं। उनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है। हम बात कर रहे हैं राज्य के भविष्य की, अर्थात वे बच्चे जो फिलहाल स्कूल में हैं और आगे अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाने की तैयारी में हैं। आज राज्य में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित हुआ। इसी के साथ राज्य के उज्ज्वल भविष्य एवं विद्यार्थियों ने यह अपनी मेहनत और लगन को एक बार फिर साबित कर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। परिणाम घोषित होने के साथ ही सफलता की कुछ ऐसी कहानियां भी सबके सामने आई हैं जिसने सबको चौंका दिया है। आज राज्य के एक ऐसे होनहार बेटे की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं जो इस वर्ष बारहवीं के टॉपर्स की लिस्ट में शुमार हैं। उनके पिता की रानीखेत में चाय की दुकान है।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: प्रियंका की मौत के मामले में नया मोड़, होटल संचालक पर गंभीर आरोप
राज्य में तीसरे स्थान पर और अल्मोड़ा जिले में पहले स्थान पर आए हैं रानीखेत के दीपक सती। दीपक सती रानीखेत के निवासी हैं और उन्होंने 12वीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी के साथ उन्होंने राज्य का नाम रौशन किया है। उनके पिता राजन सती रानीखेत में चाय बेचते हैं। जी हां, यह गर्व की बात है कि एक चाय बेचने वाले का बेटा परीक्षा में टॉपर्स की लिस्ट में शुमार हो गया है। यह सच है कि जिसके मन में सच्ची लगन होती है वह कभी भी सुख सुविधाओं के बारे में नहीं सोचता। पानी को आखिर कोई कितना भी रोके, वो अपना रास्ता स्वयं बना लेता है। दीपक के पिता चाय की दुकान चलाते हैं मगर दीपक के ऊपर उन्होंने कभी इस चीज़ का असर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने अपने बेटे को पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया, और उसका नतीजा यह है कि आज उनका बेटा जिले का टॉपर और राज्य में तीसरा स्थान अर्जित किया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: इस बार दो जिलों ने लहराया परचम, टॉप 5 में भी पहाड़ी जिले
जो भी सुख सुविधाएं आमतौर पर बच्चों को मिलती हैं, दीपक उन सब से वंचित रहे मगर आज उन्होंने पूरी दुनिया के सामने सफलता का परचम लहरा दिया है। एक आम सा लड़का, जिसके पिता चाय बेचते हैं इस समय बारहवीं की टॉपर्स लिस्ट में शुमार है। दीपक रानीखेत के मिशन इंटर कॉलेज के छात्र हैं। 12वीं में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में तीसरा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इस सफलता का श्रेय दीपक अपने माता-पिता और अपनी बड़ी बहन को देते हैं। उन्होंने कहा है कि उनके अध्यापकों के बगैर उनके लिए इतना स्कोर करना नामुमकिन था। दीपक का सपना है कि वे बड़े होकर प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। वही उनके पिता राजन सती जो रानीखेत में चाय की दुकान चलाते हैं उनके लिए यह पल बेहद गौरवशाली है। वे बताते हैं कि उनको अपने बेटे के ऊपर गर्व है। आर्थिक परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं हैं, उसके बाद भी उनके बेटे ने जिले में सर्वोच्च स्थान और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके बेटे की कड़ी मेहनत और लगन है जिसका फल उसको मिला है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home