अभी अभी: उत्तराखंड में 146 लोग कोरोना पॉजिटिव..7500 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 146 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7593 पहुंच चुका है।
Aug 2 2020 9:48PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 146 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7593 पहुंच चुका है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3032 एक्टिव केस है। इसके अलावा उत्तराखंड में 4437 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा में एक, चमोली जिले में पांच, देहरादून में 51, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 33, पौड़ी गढ़वाल में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी गढ़वाल में दो, उधम सिंह नगर जिले में 10 और उत्तरकाशी जिले में 12 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद खबर यह भी है कि उत्तराखंड में आज तीन लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: धूमधाम से मनाया गया नन्हे हाथी का बर्थ-डे, बनवाया 100 किलो का स्पेशल केक
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 7593 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 307
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 133
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 97
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 123
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1737
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1486
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1232
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 216
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -150
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 79
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 521
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1292
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 220