image: Blackmailing of woman in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड से शर्मनाक खबर..महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, 2 लाख की डिमांड

उधमसिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है
Aug 6 2020 3:43PM, Writer:Komal Negi

उधम सिंह नगर के सितारगंज में एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर उसको और उसकी महिला मित्र को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आरोपियों ने उससे 1 लाख रुपए भी हड़प लिए हैं। सितारगंज के कोतवाली पुलिस ने पीड़ित और उसकी महिला मित्र का अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस उनकी तलाश करने में जुटी हुई है। सितारगंज के कोतवाल सलाउद्दीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 अगस्त को खटीमा के मुंडेल क्षेत्र का एक निवासी सितारगंज कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने आया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज रिपोर्ट में बयान देते हुए कहा कि वो सितारगंज में अपनी एक महिला मित्र से मिलने गया था जहां पर उसका और उसकी महिला मित्र का एक आपत्तिजनक वीडियो तीन युवक मनीष, भरत और महेश द्वारा बना लिया गया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: विधायक के बाद मेयर भी कोरोना पॉजिटिव, एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
वीडियो बनाने के बाद तीनों आरोपियों द्वारा युवक को और उसकी महिला मित्र को धमकी दी गई। तीनों युवकों द्वारा दोनों के बनाए गए वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी गई जिसके बाद दोनों पीड़ित बुरी तरह से डर गए। आरोपियों ने उनसे धमकी देकर 1 लाख हड़प लिए। उसके बाद फिर से तीनों युवक, पीड़ित से 2 लाख की मांग करने लगे जिसके बाद पीड़ित ने कानून की शरण ली और तुरंत ही सितारगंज पुलिस में जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम गठित की। सितारगंज पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के लिए गठित की गई टीम ने अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर डालने की ब्लैक मेलिंग के आरोपी भरत को गिरफ्तार कर लिया है। भरत के पास से मोबाइल और 20 हजार की नकदी बरामद की गई है। वहीं ब्लैक मेलिंग के अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिन्हें पुलिस द्वारा ढूंढा जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home