image: Uttarakhand Containment Zone List 6 August

उत्तराखंड में अनलॉक 3 शुरू, लेकिन ये 369 इलाके रहेंगे सील..लोगों को कोई राहत नहीं

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश के 6 जिलों में 369 इलाके सील किए गए हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक लोग घरों में ही रहेंगे।
Aug 6 2020 3:48PM, Writer:Komal Negi

अनलॉक-3 में प्रदेशवासियों को पाबंदियों में रियायत मिली है। प्रदेश में बाजारों के साथ-साथ जिम और योगा सेंटर खोलने की अनुमति दे दी गई है। अनलॉक-3 में छूट का दायरा बढ़ाया गया है, लेकिन जो इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं, वहां किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के 6 जिलों में 369 इलाके सील किए गए हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक लोग घरों में रहेंगे। जरूरत का हर सामान प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश के छह जिलों में कौन से इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, ये भी बताते हैं।
हरिद्वार जिले में 326 इलाके सील
जिले के रुड़की में 120 इलाके सील हैं। जिनमें पश्चिमी शिवपुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कलां, अलावलपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15, मयूर गौरव गोयल वाली गली और खानपुर जैसे इलाके शामिल हैं

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से शर्मनाक खबर..महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, 2 लाख की डिमांड
भगवानपुर में 17 इलाके सील
जिनमें अलावलपुर, शहीदवाला, ग्राम नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी, ग्राम टांडा हसनगढ़, बहादरपुर, धारियापुर, डांडा पट्टी, खेलपुर, शाहबुद्दीनपुर, दौलतपुर, हसनपुर, खानपुर, शाहपुर और रायपुर परगना शामिल हैं। लक्सर में 9 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें ग्राम सेठपुर, सिमली, ग्राम भुरनी और जसपुर जैसे इलाके शामिल हैं।
हरिद्वार शहर में 180 इलाके सील
यहां शिवप्रिया विहार, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला चकलान, ग्राम दादूपुर, ग्राम शिवदासपुर, सुमन नगर, बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, मोहल्ला लोहामंडी, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर और भगवतीपुरम कॉलोनी जैसे इलाके सील हैं। हरिद्वार में ज्वालापुर, कनखल और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: विधायक के बाद मेयर भी कोरोना पॉजिटिव, एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
राजधानी देहरादून में 10 कंटेनमेंट जोन
शहर में पूर्वी पटेलनगर सील हैं। ऋषिकेश में ग्राम प्रतीत नगर और गैरोला नगर सील हैं। विकासनगर में हरिपुर, ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8, डिक्सौन गली जामनपुर, दिनकर विहार, वार्ड नंबर 8, निगम रोड और सुपरमैक्स लैबोरेट्री वाला एरिया सील है।
ऊधमसिंहनगर जिले में 28 कंटेनमेंट जोन
खटीमा में बाल्मिकी बस्ती, आदर्श कॉलोनी, नौसार पटिया क्षेत्र और ग्राम तिगाड़ी सील हैं। रुद्रपुर में आदर्श कॉलोनी, संजय नगर, फूलसुंगा, जफरपुर, पहाड़गंज समेत 14 इलाके सील हैं। किच्छा में देवरिया का वार्ड नंबर 1 और सुनाहरी का वार्ड नंबर-12 सील है। सितारगंज में 7 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं। काशीपुर में वैशाली कॉलोनी कंटेनमेंट जोन है। इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी में नगर पालिका का वार्ड नंबर-9, वार्ड नंबर-2 और बड़कोट के दो इलाके सील किए गए हैं। यहां मोरी में नैटवाड़ इलाका सील है।
चंपावत जिले के टनकपुर में लाल इमली पड़ाव का वार्ड नंबर-07 सील है।
बागेश्वर जिले के एक इलाके को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां बैजनाथ क्षेत्र की अल्मिया बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home