उत्तराखंड में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, 8 जिलों के 479 इलाको में कम्प्लीट लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश के 8 जिलों में 479 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर रही है।
Aug 11 2020 1:49PM, Writer:Komal Negi
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार पार पहुंच गई है। खतरा लगातार बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश के 8 जिलों में 479 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर रही है। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के अगले आदेश तक लॉकडाउन रहेगा। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी जान लें।
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 399 कंटेनमेंट जोन
यहां रुड़की में 163 इलाके सील हैं। जिनमें सलीमपुर, खानपुर, साकेत कॉलोनी, हरिआश्रम कॉलोनी, मोहल्ला साउथप्रीत विहार और भारत कॉलोनी जैसे इलाके शामिल हैं। भगवानपुर में 32 इलाके सील हैं। जिनमें शहीदवाला, ग्राम नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी, ग्राम टांडा हसनगढ़, बहादरपुर, धारियापुर और हसनपुर जैसे इलाके शामिल हैं। लक्सर में सेठपुर, सिमली, ग्राम भुरनी और जसपुर समेत 9 इलाके सील हैं।
यह भी पढ़ें - श्रीनगर गढ़वाल: श्रीयंत्र टापू के पास दर्दनाक हादसा, 28 साल के युवक की मौत
हरिद्वार शहर में 195 इलाके सील
यहां बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर और भगवतीपुरम कॉलोनी जैसे इलाके सील हैं। हरिद्वार में ज्वालापुर, कनखल, ग्राम बड़ापुर, तिबड़ी, बादशाहपुर और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं।
राजधानी देहरादून में 7 कंटेनमेंट जोन
ऋषिकेश में ग्राम प्रतीत नगर और गैरोला नगर सील हैं। विकासनगर में दिनकर विहार, वार्ड नंबर 8, निगम रोड और सुपरमैक्स लैबोरेट्री वाला एरिया सील है। सदर इलाके में दीपलोक कॉलोनी सील है।
ऊधमसिंहनगर जिले में 37 कंटेनमेंट जोन
खटीमा में इस्लाम नगर, बालाजी वाली गली, तिगड़ी और आदर्श कॉलोनी समेत 18 इलाके सील हैं। रुद्रपुर में पहाड़गंज, जफरपुर, वसुंधरा और आजादनगर समेत 9 इलाके सील हैं। किच्छा में देवरिया का वार्ड नंबर-1 और सुनाहरी का वार्ड नंबर-12 सील है।
यह भी पढ़ें - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक..वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए, कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव
सितारगंज के 7 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं। काशीपुर में वैशाली कॉलोनी कंटेनमेंट जोन है।
इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी में बड़कोट के दो इलाके सील किए गए हैं। यहां मोरी में नैटवाड़ इलाका सील है।
चंपावत जिले के टनकपुर में लाल इमली पड़ाव का वार्ड नंबर-07 और ग्राम मनिहरगोठ समेत 4 इलाके सील हैं।
बागेश्वर जिले के बैजनाथ क्षेत्र में अल्मिया बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
टिहरी के नरेंद्रनगर में मुनिकीरेती का मोहल्ला शीशमझाड़ी सील है। प्रतापनगर का ग्राम जागनी भी सील है।
नैनीताल के हल्द्वानी में मल्ला गोरखपुर, सिंचाई कॉलोनी, शांति विहार और संगम विहार समेत 27 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।