उत्तराखंड: जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, जानिए कितने विधायकों को मिल सकती है जगह
सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में तीन विधायक शामिल हो सकते हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 24 2020 7:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। खबर है कि त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक बार फिर से विस्तार हो सकता है। हालांकि इस बारे में पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हाईकमान से बात की जाएगी। आपको बता दें कि कोरोना काल में बीजेपी शासित राज्यों मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो चुका है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक रविवार को देहरादून में हुई बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में भी इस बात पर चर्चा हुई है। खबर में यह बताया गया है कि कमेटी के सदस्य कैबिनेट विस्तार के पक्ष में थे। कमेटी के कई सदस्यों का तर्क है की कैबिनेट का विस्तार समय रहते हो जाना चाहिए ताकि मंत्रियों को काम दिखाने का मौका मिल सके। हालांकि सीएम के पास ही यह विशेषाधिकार है। इस बारे में आगे भी कुछ खास बातें हैं...आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए जरूरी खबर..अभी नहीं खुली सीमाएं
उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना था कि मंत्रिमंडल विस्तार पर पहले ही सहमति बन चुकी है लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते यह संभव नहीं हो पाया। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में तीन विधायक शामिल हो सकते हैं। इस वक्त उत्तराखंड में त्रिवेंद्र कैबिनेट की बात करें तो फिलहाल 6 कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार है। कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 12 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में 3 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री पर ही यह तय करता है कि कैबिनेट का विस्तार होगा या नहीं? यह भी देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कैबिनेट में किस किस विधायक को जगह मिलेगी।