image: earthquake hit Tehri Garhwal

अभी अभी: गढ़वाल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

एक बड़ी खबर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Aug 25 2020 8:33PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। आज शाम 6 बज कर 18 मिनट पर टिहरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वाकई पहाड़ हमेशा से ही भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील रहे हैं। टिहरी जिले में आज शाम को आए भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र टिहरी जिला था। भूकंप के झटके महसूस होते ही टिहरी के निवासी आनन-फानन में घरों से बाहर निकलकर खुली जगह पर आ गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि इस घटना में टिहरी जिले में अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं मिल पा रही है। कोरोना काल और बिगड़ते मौसम के बीच अब राज्य में भूकंप के भी झटके पड़ना अच्छा संकेत नहीं है। बता दें कि बीते 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 नापी गई थी। 10 अप्रैल को भी बागेश्वर जिले में रात में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले 1 अप्रैल की रात को भी कपकोट समेत बागेश्वर के तमाम हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं बीती 21 अप्रैल को भी चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद आज टिहरी गढ़वाल में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वैसे तो पहाड़ों पर भूकंप बेहद रिस्की है मगर खासकर आजकल तेज बरसात के कारण पहाड़ों पर परिस्थितियां खराब हो रखी है ऐसे में भूकंप का आना कई मुसीबतों को साथ लाने जैसा है। मगर राहत की बात यह है कि टिहरी जिले में आए भूकंप की वजह से अभी तक कोई भी नुकसान मिलने की कोई खबर नहीं आ रही है।


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सिस्टम के मुंह पर तमाचा है गढ़वाल का ये वीडियो..देखिए और अपनी बात रखिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home