कोरोनावायरस उत्तराखंड: मसूरी विधायक गणेश जोशी 3 दिन के लिए क्वारेंटाइन
मसूरी विधायक गणेश जोशी 3 दिन के लिए क्वारेंटाइन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में गणेश जोशी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे थे।
Aug 26 2020 8:02PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोग इसके शिकार हो रहे हैं। खासतौर पर देहरादून जिले में बुरा हाल है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि मसूरी विधायक गणेश जोशी 3 दिन के लिए क्वारेंटाइन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में गणेश जोशी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे थे। अब मसूरी के विधायक 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। बीते दिनों वो देहरादून और मसूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वो कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आए हैं। इसलिए सुरक्षा के तौर पर वो 3 दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में रहेंगे। वो शनिवार तक होम क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद आगामी रविवार से वो जनता मिलन कार्यक्रम शुरू करेंगे। आगे देखिए उत्तराखँड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े।
यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल में DM मंगेश का ऑपरेशन क्लीन, खुद सड़कों पर उतरे...शुरू की शानदार पहल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 16014 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 416
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 209
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 244
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 250
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 3132
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3918
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 2255
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 412
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -229
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 187
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-896
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3169
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 697