टिहरी गढ़वाल में DM मंगेश का ऑपरेशन क्लीन, खुद सड़कों पर उतरे...शुरू की शानदार पहल
टिहरी में लोगों को स्वच्छता का महत्व बताने और शहर की गलियों को चमकाने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल खुद सड़कों पर उतरे।
Aug 26 2020 6:35PM, Writer:Komal Negi
इन दिनों हर तरफ कोरोना का शोर है। कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के साथ-साथ हमें डेंगू और मलेरिया से भी बचना है। डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए जरूरी है कि हम अपने आस-पास सफाई रखें। दूसरों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए मोटिवेट करें। नई टिहरी में लोगों को स्वच्छता का महत्व बताने और शहर की गलियों को चमकाने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल खुद सड़कों पर उतरे। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने घर-घर जाकर लोगों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने की अपील की। इस दौरान लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदानों में डालने के लिए कहा गया। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोगों से अपने सामने कूड़ा डलवाया। आगे भी पढ़िए इस बारे में खास बातें
यह भी पढ़ें - पहाड़ में ऐसे शिक्षक भी हैं..बिना स्मार्टफोन वाले गरीब बच्चों के गांव जाकर शुरु की क्लास
टिहरी को स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से जिलेभर में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों से सूखा और गीला कूड़ा पालिका की गाड़ी में अलग-अलग डलवाया गया। ऑपरेशन क्लीन के तहत डीएम मंगेश घिल्डियाल खुद शहर के सी-ब्लॉक पहुंचे। जहां उन्होंने अपने सामने स्थानीय निवासियों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग जगह एकत्र कराया। डीएम ने पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग ना डाले तो उसका चालान किया जाए। लोगों को सफाई का महत्व समझाने के लिए डीएम ने सी-ब्लॉक में मोर्चा संभाला तो वहीं प्रभागीय वनाधिकारी कोको रोसे एफ-ब्लॉक में अभियान में जुटे रहे। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गश्त के दौरान गार्ड पर झपटा बाघ, बहादुर दोस्त की दिलेरी से बची जान
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी को को बौराड़ी के विभिन्न मोहल्लों में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस मौके पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सफाई बनाए रखने के लिए पालिका के साथ लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। कूड़ा निस्तारण की आदत घर से डालें। ऐसा कर के हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग कर सकते है। लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदानों में रखेंगे तो नगर पालिका के कर्मचारियों को भी कचरा निस्तारण में मदद मिलेगी। घरों से निकलने वाले जैविक और अजैविक कचरे को अलग डालने से डंपिंग जोन में उसके निस्तारण में आसानी होगी। डीएम ने लोगों से शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की।