ऋषिकेश में विदेशी महिला ने कराया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर कटा बवाल
एक बड़ी खबर उत्तराखंड के ऋषिकेश से आ रही है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। आगे पढ़िए
Aug 29 2020 7:51PM, Writer:Komal Negi
अध्यात्म और योग की नगरी ऋषिकेश अब एक नई चर्चा का विषय बन गया है। खबरों की माने तो ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला और अन्य गंगा घाटों पर विदेशी महिलाओं द्वारा न्यूड फोटोशूट करवाया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने लक्ष्मण झूला पर फ्रांस की एक युवती ने न्यूड वीडियो शूट करवाया। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल की विदेशी युवती ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर न्यूड वीडियो शूट कर रही थी। 25 अगस्त को स्थानीय वार्ड पार्षद गजेंद्र सजवाण ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का इस बारे में कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। अपनी शिकायत में पार्षद गजेंद्र सिंह सजवाण का कहना है कि क्षेत्र में होटलों में ठहरे कुछ विदेशी नागरिक तपोवन क्षेत्र में गंगा घाट और लक्ष्मण झूला पर महिलाओं की नग्न तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत में आगे कहा कि इससे क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून से मसूरी का सफर होगा आसान, नई सड़क बनाने की तैयारी शुरू..जानिए खास बातें
एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक फ्रांस की एक महिला पर इस मामले में केस दर्ज भी किया गया है। साथ ही फ्रांस के दूतावास को भी इस बारे में सूचित किया गया है। विदेशी युवती के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन की तो कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ऋषिकेश के एक होटल में रह रही है। खबर है कि आरोपी महिला ने वीडियो शूट करने की बात को स्वीकारा है। हालांकि महिला ने दावा किया है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत में यह वैध है या अवैध? आजतक डॉट इन की खबर के मुताबिक युवती ने यह वीडियो और फोटो शूट हार के व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया था। हालांकि इस मामले में क्या सच है और क्या झूठ यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।